गया, जून 7 -- बोधगया नगर परिषद उपसभापति पद के उपचुनाव को लेकर बोधगया क्षेत्र में सियासी हलचल तेज हो गई है। अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित इस पद पर कुल पांच उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और सभी उम्मीदवारों के नामांकन की संविक्षा 9 जून तक की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 10 से 12 जून तक नाम वापस ले सकते हैं। 13 जून को अंतिम उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी और उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। नामांकन दाखिल करने वालों में गीता देवी, सुमन कुमारी मांझी, रजंती देवी, सुगंति देवी और ई. नंदिता पासवान शामिल हैं। सभी उम्मीदवार अपने-अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र के मतदाताओं को साधने में जुट गई है। नगर परिषद क्षेत्र के सभी 33 वार्डों में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है। उम्मीदवार घर-घर जाकर मतदाताओं से...