बोकारो, दिसम्बर 31 -- चास प्रखंड में अलकुशा पंचायत के बोदरो गांव में प्रवेश करते ही 300 मीटर दूर तक सड़क है, जो कई जगह टूट-फूट गई है। वहीं 300 मीटर के आगे करीब 100 मी तक पक्की सड़क का निर्माण हुआ ही नहीं है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस रास्ते से वेदांता स्टील कंपनी के मजदूर समेत आसपास 10 गांव के सैंकड़ों लोग रोजाना गुजरते है। जर्जर व कच्ची सड़क के कारण इस राह के राहगीरों को काफी दिक्कत होती है। बरसात के दिनों में सड़क ओर भी खराब हो जाती है। इस रास्ते में अक्सर वाहन फंस जाते है। स्थानीयों लोगों ने कहा कि चास प्रखंड के अधिकारी से लेकर जिला उपायुक्त तक को लिखित शिकायत रूप से जानकरी दी गई है। बोकारो उपायुक्त ने बरसात के बाद इस समस्या का निदान करने का भरोसा दिया था, बारिश का मौसम खत्म हुए डेढ़-दो माह से अधिक समय गुजरने को है। इसके बाद भी अभी ...