प्रयागराज, नवम्बर 11 -- प्रयागराज, संवाददाता। एक्यूप्रेशर शोध प्रशिक्षण एवं उपचार संस्थान मिंटो रोड की ओर से छतनाग स्थित एमपी खेमका एक्यूप्रेशर कॉलेज में आयोजित 27वें वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन में मंगलवार को प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी। इस अवसर पर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. बिजेन्द्र पांडेय ने कि समय के साथ एक्यूप्रेशर उपचार पद्धति की उपयोगिता बढ़ रही है। इसके माध्यम से कई असाध्य बीमारियों का सफल इलाज किया जा रहा है। उन्होंने हृदय की संरचना और बीमारियों में एक्यूप्रेशर के महत्व को रेखांकित किया। प्रो. रामकुमार शर्मा ने कहा कि पानी को धीरे-धीरे, बैठकर व गिलास से पीना चाहिए। इससे शरीर को जल पर्याप्त मात्रा में मिलता है और रक्त, प्लाज्मा व लसिका ग्रंथि की गुणवत्ता बेहतर होती है। उन्होंने कहा कि बोतल से पानी नहीं पीना चाहिए। एक्यूप्रेशर विशे...