जमशेदपुर, दिसम्बर 11 -- पटमदा। बोड़ाम के दिघी भूला प्लस टू हाईस्कूल के छात्रों ने छऊ नृत्य में राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए 5 दिसंबर को भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय बाल रंग महोत्सव में भाग लिया था। पूरे भारत में पहला स्थान प्राप्त करने के बाद मंगलवार को लौटने पर विद्यालय में अभूतपूर्व स्वागत किया गया था। बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी किकू महतो और थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने भी विद्यालय पहुंचकर सभी 15 छात्रों भक्तरंजन महतो, विकास माहली, प्रशांत कोड़ा मुदी, विष्णु सहिस, समीर महतो, गौरांग सहिस, पूर्ण सहिस, जितेन कर्मकार, कर्ण महतो, विशाल गोराई, विकास महतो, सदानंद महतो, प्रशांत महतो आलोक सहिस और सुदीप कुमार महतो से मिलकर परिचय प्राप्त कर बधाई दी। बीडीओ ने कहा कि यह गर्व की बात है कि हमारे प्रखंड के विद्यालय के छात्रों ने क्षेत्र का नाम र...