जमशेदपुर, अगस्त 20 -- जिला आपूर्ति कार्यालय की ओर से खाद्य सुरक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कराया जा रहा है। मंगलवार को बोड़ाम प्रखंड के बोड़ाम बाजार एवं हाथीखेदा जबकि पटमदा प्रखंड के कशमार एवं गोबरघुसी में नागरिकों को योजनाओं की जानकारी दी गई। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुतियों के माध्यम से नागरिकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभुकों की पात्रता मानदंड, पीवीटीजी डाकिया योजना, मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के तहत मात्र 5 रुपये में भोजन की सुविधा, सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना तथा चना दाल वितरण योजना जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को बताया गया कि पीला राशन कार्डधारी को प्रति ...