जमशेदपुर, अक्टूबर 4 -- बोड़ाम प्रखंड में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत 23 चयनित आदि गांवों में 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सेवा पर्व का आयोजन किया गया। इस दौरान 23 आदि गांवों में आदि सेवा केन्द्रों का उद्घाटन किया गया। ग्रामीणों और संस्थानों को सशक्त बनाने के लिए हर गांव में 10 आदि साथी और 10 आदि सहयोगियों के द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से जनजातीय गांवों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए। ग्रामीणों के सहयोग से गांव की आवश्यकताओं और समस्याओं पर विस्तृत चर्चा कर विलेज एक्शन प्लान तैयार किया गया। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख ललिता सिंह, बीडीओ किकू महतो, सीओ रंजीत रंजन, मुखिया, उपमुखिया, ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर, कनिष्ठ अभियंता (पेयजल विभाग), राजस्व कर्मचारी, जल स...