जमशेदपुर, सितम्बर 5 -- पूर्वी सिंहभूम के बोड़ाम प्रखंड के गांव बंगोई निवासी शान्तनु मोदक को झारखंड सरकार की 1 करोड़ की छात्रवृत्ति मिली है। इसके जरिए शांतनु लंदन में उच्च शिक्षा हासिल करेंगे। शांतनु की मेहनत ने एक छोटे से गांव से उन्हें लंदन के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय इंपीरियल कॉलेज एवं वारविक बिजनेस स्कूल तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त किया है। वे वहां से मास्टर इन बिजनेस एनालिटिक्स का कोर्स करेंगे। शान्तनु मोदक की कहानी सिर्फ सफलता की नहीं, बल्कि अटूट संकल्प, संघर्ष और सपनों की है। साधारण किसान निर्मल मोदक के बेटे शान्तनु का बचपन साधारण आर्थिक परिस्थितियों और सीमित संसाधनों में बीता, फिर भी पिता निर्मल मोदक ने पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दी। पिता पर दो बेटों एवं एक बेटी की पढ़ाई समेत पूरे परिवार का खर्च उठाना आसान नहीं था, लेकिन बेटे की पढ़ा...