जमशेदपुर, जून 17 -- बोड़ाम प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय दिघी भूला के कक्षा नौवीं के छात्र जन्मेंजय महतो और कक्षा दसवीं के दीपक कुमार महतो का चयन एसबीआई आशा स्कॉलरशिप के लिए हुआ है। इसकी सूचना सोमवार को छात्रों को ईमेल के माध्यम से दी गई। अब दोनों छात्रों को 15 हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। स्कॉलरशिप योजना में चयन के लिए सबसे पहले पात्रता मानदंड के आधार पर अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाती है। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और अंत में चयनित उम्मीदवारों का साक्षात्कार होता है। तीनों चरणों में दोनों छात्रों ने सफलता प्राप्त की। इसके तहत कक्षा 6 से 12वीं तक के 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को 15 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है। दोनों छात्र ग्राम भूला टोला जामबनी के निवासी हैं। जन्मेंजय के पिता प्रभाष चंद्...