मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 5 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुजफ्फरपुर दरभंगा ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर पर रविवार को बिहारी चौक के समीप दो कार टकरा गई। इसमें दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जाता है कि पीएनबी बैंक के दरभंगा क्षेत्र के पांच शाखा प्रबंधक पटना मीटिंग में भाग लेने जा रहे थे, जबकि बेगूसराय में तैनात पुलिसकर्मी परिवार के साथ मुजफ्फरपुर जा रहे थे। दुर्घटना के बाद बैंककर्मी सरोज सिंह, कंचन चक्रवर्ती आदि ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया। इस दौरान दोनों ओर से नोकझोंक हुई। पुलिसकर्मी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि ब्रेकर पर कार फिसल गई थी। ग्रामीणों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...