मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 27 -- बोचहां। एतवारपुर ताज गांव में शुक्रवार की रात सूफी संत हजरत मोइनुद्दीन चिश्ती ख्वाजा गरीब नवाज की छठी शरीफ मनाई गई। मौके पर जलसा मिलाद ए मुस्तफा का आयोजन किया गया। इसमें दर्जनों अकीदतमंदों ने शिरकत की। नात-ख्वां हजरात मो शमशेर रजा नेपाली, तहसीन रजा, फैजान अशरफ और ज्या अशरफ ने नात-ए-पाक पेश की। इस अवसर पर उलेमा-ए-केराम ने तकरीर की। पीर ए तरीकत शहजादा हुजूर शेरे बिहार हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती मो अरशद रिजवी ने तकरीर करते हुए ख्वाजा गरीब नवाज की प्रेम, सद्भाव और मानव सेवा की शिक्षाओं पर विस्तार से रोशनी डाली। उन्होंने लोगों को नेकी के रास्ते पर चलने और आपसी भाईचारा बनाए रखने का पैगाम दिया। महफिल के बाद मुल्क में अमन-चैन और खुशहाली की दुआएं मांगी गईं। मौलाना एनायतुल्लाह, इमामुद्दीन अली अहमद, अताउल्लाह, नजर हुसैन, अफ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.