मुजफ्फरपुर, जनवरी 7 -- बोचहां, हिंदुस्तान संवाददाता। बोचहां की कुछ पंचायतों में कुत्ते के आतंक ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। मंगलवार को फिर बल्थी और आदिगोपालपुर पंचायत के आठ लोगों को कुत्ते ने काट लिया। इनमें दो बच्चे, दो बुजुर्ग, दो महिला सहित युवक भी शामिल हैं। बोचहां सीएचसी में रैबीज का इंजेक्शन नहीं होने के कारण प्राथमिक उपचार देकर सभी को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। कुत्ते के बढ़ते आतंक से लोगों में रोष है। मंगलवार को बल्थी पंचायत के रहसी गांव में 10 वर्ष के बच्चे निषाद कुमार को कुत्ते ने शिकार बनाया। वहीं आदिगोपालपुर पंचायत के बुधनगरा में खेत में मकई पर मिट्टी चढ़ाकर घर लौट रहे किसान मजदूर अरुण सहनी का पैर कुत्ते ने नोच डाला। इसके अलावा बोरवाड़ा के 64 वर्षीय बुजुर्ग मंसूर अंसारी, 62 वर्षीय बुजुर्ग लालू राम, मैदापुर के 10 वर्षीय...