मुजफ्फरपुर, अगस्त 24 -- बोचहां। थाना क्षेत्र के देवगन गांव में बिजली के करंट लगने से महेंद्र सहनी की पुत्री पूनम कुमारी (17) की मौत हो गई। वह नौवीं कक्षा की छात्रा थी। परिजनों ने बताया कि छात्रा घर की साफ-सफाई कर रही थी। इसी दौरान बिजली के संपर्क में आ गई, जब तक लोग समझ पाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। छात्रा की मौत से परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...