मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- बोचहां, हिंदुस्तान संवाददाता। बोचहां मध्य विद्यालय में मंगलवार को स्थापित स्व. पारस बाबू की प्रतिमा का अनावरण स्कूल के प्रधानाध्यापक सोनेलाल पासवान और पारस बाबू के परपोता चुन्नू बाबू ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक श्री पासवान ने कहा कि बोचहां का कायापलट करने वाले स्व. पारसनाथ सिंह हमेशा यहां के लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अति पिछड़ा, पिछड़ा और अनुसूचित जाति घोर अंधकार में थी। ऐसे में पारस बाबू ने बोचहां में शिक्षा का अलख जगाया। फिर विकास की राह में अग्रसर हुआ क्षेत्र आज मुख्य धारा में जुड़ चुका है। पारस बाबू के पुत्र पूर्व विधायक स्व. चंद्र माधव प्रसाद सिंह, पोता स्व. नंदकिशोर सिन्हा एवं स्व. राम किशोर सिंह ने कारवां आगे बढ़ाया। वर्तमान में उनके परपोता व्यापार मंडल अ...