लखनऊ, जून 10 -- ट्रेनों में भारी भीड़ ऊपर से बोगियों में पानी खत्म हो रहा है। ऐसे में यात्रियों का रेल सफर कष्टदायक बन रहा है। ट्रेनों के लेट होने से यह समस्या और बढ़ जा रही है। डीआरएम के एक्स पर पोस्ट कर यात्री गुहार लगा रहे हैं पर समय से कोई सुन नहीं रहा। राजगीर से ऊधमपुर तक जाने वाली 03221 स्पेशल ट्रेन को चारबाग में सोमवार की रात 12:05 बजे पहुंचना था, लेकिन यह मंगलवार सुबह 11:45 बजे पहुंची। इसमें सफर कर रहे यात्री राजीव कुमार झा ने एक्स पर पोस्ट किया है कि ट्रेन के अंदर पानी नहीं है। जगह-जगह पर ट्रेन को रोक कर चलाया जा रहा है। इसकी वजह से इस भीषण गर्मी में उनके दोस्त की तबीयत बिगड़ गई है। तत्काल मेडिकल मदद की गुहार लगाने पर कुछ घंटों बाद उन्हें अयोध्या स्टेशन पर राहत मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...