एटा, सितम्बर 13 -- शहर में फर्जी फर्मों की सूचना मिलने पर जीएसटी अधिकारियों की टीम ने लगातार दो दिन छापेमार कार्रवाई की। इससे व्यापारियों में हड़कंप का माहौल बना रहा। कई जगह व्यापारियों ने टीम का विरोध भी किया। दो दिन से लगातार हो रही कार्रवाई से व्यापारियों में आक्रोश है। शुक्रवार के बाद शनिवार को भी अलीगढ़ के जीएसटी अधिकारियों ने फर्जी फर्म होने की सूचना पर शहर के वली मोहम्मद चौराहा स्थित एसके ट्रेडर्स नामक सीमेंट की फर्म सहित बड़ी सब्जी मंडी स्थित महादेव ट्रेडर्स नामक पॉलिथिन विक्रेता के छापा मारा। ठंडी सड़क स्थित गंगा रेस्टोरेंट पर छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान जीएसटी अधिकारियों ने तीनों फर्म के अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके साथ माल खरीद फरोख्त संबंधी दस्तावेजों को भी देखा। सभी प्रकार की कागजी कार्रवाई कर टीमें अलीगढ़ चली ...