बोकारो, दिसम्बर 27 -- बोकारो प्रतिनिधि। बोकारो सेक्टर- 6 डीएवी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को सीबीएससी की आयोजित दो दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला के दूसरे दिन चिंतन विषय पर प्रस्तुत हुई। अवसर पर विभिन्न विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाएं शामिल रहे। अवसर पर विद्यालय के प्राचार्या अनुराधा सिंह ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों की रचनात्मकता और आलोचनात्मक सोच के साथ-साथ उनमें विषयवस्तु और कौशल को और अधिक स्पष्ट रूप से विकसित करने का प्रयास करना है l उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत किया l अवसर पर विद्यालय के शिक्षक बी के झा, रूबी कुमारी, स्वरूप कुमार नाथ, नेहा ठाकुर, सहित अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...