बोकारो, दिसम्बर 31 -- जिला प्रशासन की ओर से शिबू सोरेन स्मृति भवन सभागार में 07 - 08 जनवरी को प्रस्तावित बोकारो शब्द सरिता महोत्सव'हर किताब एक नई दिशा दिखाती है' के सफल आयोजन सुनिश्चित करने व आगामी कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर गोपनीय स्कीथित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने बैठक किया। बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने महोत्सव की पूर्व तैयारी, कार्यक्रम स्वरूप, संसाधन व्यवस्था, सुरक्षा तथा समन्वय जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को उचित समन्वय, साफ-सुथरी व्यवस्था, समय-बद्ध तैयारी तथा समाज के हर वर्ग की सहभागी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि महोत्सव के हर पहलू में उत्कृष्टता और सुंदर आय...