बोकारो, जनवरी 22 -- बोकारो, प्रतिनिधि। रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए स्टेशन को जोड़ने वाली सड़क का मरम्मत किया जा रहा है। रेलवे फाटक फोरलेन से लेकर बोकारो स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क सिंगल होने की वजह से कई बार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। सड़क चौड़ीकरण से वाहन चालको को राहत मिलेगी। चौड़ीकरण रेलफाटक फोरलेन से लेकर स्टेशन होते हुए जैनामोड़ फोरलेन तक किया जाएगा। इसे लेकर विभाग की ओर से लगातार सड़क पर काम किया जा रहा है। ताकि क्षेत्र की बड़ी आबादी को लाभ मिल सके। बता दें की सर्वाधिक पैसेंजर इसी रास्ते से होकर ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन तक पहुंचती है। सुबह 3 बजे से लेकर रात्री के 1 बजे तक वाहनो का आना जाना लगा रहता है। वहीं काफी अर्से बाद दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से रिहायसी मकानो के दीवार के सहारे घेरा जा रहा है। रेल...