बोकारो, दिसम्बर 31 -- बुधवार को बोकारो मे कड़ाके की ठंड के बावजूद नए साल के स्वागत में देर रात तक जश्न का माहौल रहा। युवाओं के जोश के आगे कप कंपाती ठंड भी कमजोर पड़ गई। देर रात तक चौक-चौराहों पर लोग जश्न मनाने के साथ-साथ एक दुसरे को बधाई देते हुए नजर आए। नए वर्ष को खास बनाने के लिए लोगों ने अपने-अपने तरीके से स्वागत किया। युवाओं के समूह ने विभिन्न स्थानों पर नए साल के स्वागत के लिए पार्टियों का आयोजन किया। बोकारो क्लब, आरके फार्म सहित अन्य रिसोर्ट के साथ-साथ रिहायसी कॉलोनियो में म्यूजिक व डांस पार्टी का दौर चला। वहीं कई युवाओं की टोली डीजे की धून पर देर रात थिरकते रहे। रात बारह बजते हीं एक दूसरे को बधाई देने के बाद लोग अपने परिजनों को फोन से बधाईयां देने लगे। स्थानीय कलाकारो ने बांधा समां शहर का प्रमुख आयोजन स्थलों में से एक सेक्टर 5 स्थित ...