बोकारो, जनवरी 8 -- बोकारो, प्रतिनिधि। कैंप टू स्थित शिबू सोरेन स्मृति भवन (टाउन हॉल) परिसर में आयोजित दो दिवसीय शब्द सरिता महोत्सव (पुस्तक मेला) का उद्घाटन बुधवार को किया गया। मौके पर बोकारो विधायक श्वेता सिंह, उपायुक्त अजय नाथ झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर साहित्य, शिक्षा, कला व संवाद का ऐसा अनूठा संगम देखने को मिला, जिसने बोकारो को साहित्यिक मानचित्र पर नई पहचान दिलाने की दिशा में एक मजबूत पहल है। देशभर से आए प्रतिष्ठित लेखक, कवि, शिक्षाविद, प्रकाशक व साहित्य प्रेमियों की उपस्थिति ने महोत्सव की गरिमा को और भी बढ़ा दिया। विधायक ने कहा कि पुस्तक से अधिक सुंदर, सच्चा और स्थायी मार्गदर्शक कोई दोस्त नहीं हो सकता। उन्होंने बच्चों और युवाओं से आह्वान किया कि वे ज्ञान के महासागर में डूबकी लगाएं, क्योंकि पुस्तकें न केवल जानकारी देती ...