बोकारो, जनवरी 13 -- मंगलवार को पंजाबी समुदाय की ओर से लोहड़ी पर्व मनाया गया। उमंग व उत्साह का त्योहार लोहड़ी को लेकर जीजीपीएस स्कूल परिसर में भव्य आयोजन किया गया था। शाम करीब 6 बजे कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई। इस दौरान उपस्थित महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाकर पूरे माहौल को लोहड़ी के रंग में रंग गया। लोहड़ी को लेकर चास गुरुद्वारा के आस-पास व गुरुनानक नगर, सेक्टर 12 आदि स्थानों पर त्यौहार के दौरान काफी उत्साह रहा। जहां पंजाब हरियाणा मूल के लोग लोहड़ी के गीत व संगीत पर पारंपरिक नृत्य करते नजर आए। लोहड़ी के आयोजन में समाज के लोग एक जगह जमा होकर भांगरा व गिद्दा किया। सेक्टर 2 गुरुद्वारा के सचिव गुरमेल सिंह ने बताया कि लोहड़ी पंजाबी संस्कृति का एक प्रमुख पर्व है। जियमें पारंपरिक मुल्यों का पूरा ख्याल रखा जाता है। जिससे त्योहार का उत्साह और बढ़ जाता है...