रामगढ़, सितम्बर 13 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। बोकारो प्रक्षेत्र के आईजी क्रांति कुमार शुक्रवार को रामगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। आगमन पर उन्हें जिला पुलिस बल की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने जिले के पुलिस पदाधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। इसमें पुलिस अधीक्षक, एसडीपीओ पतरातू गौरव गोस्वामी, एसडीपीओ रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद, डीएसपी मुख्यालय चंदन वत्स, डीएसपी प्रशिक्षु फैजान अहमद सहित जिले के सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य एजेंडा लंबित मामलों की समीक्षा, अपराध नियंत्रण और त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था था। बताया गया कि जिले में लगभग एक हजार मामले लंबित हैं। इस पर आईजी ने निर्देश दिया कि दो माह के भीतर लंबित मामलों की संख्या 300 से 400 तक कम की जाए। इसके लिए सभी एसडीपीओ को प...