बोकारो, अक्टूबर 6 -- कथारा, प्रतिनिधि। बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत डीवीसी बोकारो थर्मल की सेंट्रल मार्केट में रूपरंग नामक एक जूता दुकान में सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। दुकानदार सैंटी भाटिया ने बताया कि चोरों ने लगभग दो लाख रुपए नगद एवं एक लाख तीस हजार रुपए के जूते-चप्पल चोरी कर चलते बने। बताया जाता है कि दुकान के अंदर प्रवेश करने के दौरान एक चोर चोटिल भी हुआ था। मालूम हो कि एक बार फिर से बेरमो के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं बढ़ चली है। बेरमो थाना क्षेत्र में तो चोरी की काफी घटनाएं घटती रही। जबकि उद्भेदन करने की दिशा में स्थानीय पुलिस काफी पीछे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...