जमशेदपुर, अगस्त 26 -- जमशेदपुर। झाड़ग्राम धनबाद 29 और 31 को बोकारो स्टेशन तक ही जाएगी। इससे धनबाद समेत अन्य कई स्टेशनों के यात्रियों को परेशानी होगी बताया जाता है कि आद्रा मंडल रेलवे में लाइन ब्लॉक के कारण यह आदेश हुआ है। ब्लॉक के कारण टाटानगर-आसनसोल मेमू मंगलवार को आद्रा स्टेशन से अप-डाउन चलने वाली है। जबकि टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस का मार्ग 27 अगस्त बुधवार को बदलेगा। इससे ट्रेन चांडिल से पुरुलिया के बजाय गुंडाबिहार व मुरी स्टेशन होकर अप-डाउन करेगी। दूसरी ओर, चक्रधरपुर मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस 30 अगस्त को टाटानगर तक चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...