बोकारो, मई 28 -- बोकारो। झारखंड स्टेट अंडर 14 सब जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन जमशेदपुर में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए बोकारो जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव मो. हारुण अंसारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने को लेकर बोकारो जिला बालक व बालिका टीम की घोषणा कर दी गई। अंडर 14 बालक वर्ग में अनमोल कुमार सिंह, सूर्यांश कुमार, मयंक कुमार, शिवांश प्रमाणिक, सूरज कुमार, प्रदीप कुमार, पुष्कर प्रताप सिंह, रोहित भैया ताजदार मदनी, अरमान रजा, सौरभ कुमार तूरी को शामिल किया गया है। टीम कोच किंकर कृष्णा और टीम मैनेजर मो. निषाद हलदार हाशमी बनाए गए हैं। जबकि अंडर 14 बालिका वर्ग टीम में सेजल सिंह, सुनैना कुमारी, दिव्यंका कुमारी, ईशिका कुमारी, वर्षा कुमारी ,खुशबू कुमारी ,अनन्या कुमारी, रिचा कुमारी, रिया कुमारी को शामिल किया गया है। जबकि टीम क...