बोकारो, अक्टूबर 11 -- बोकारो प्रतिनिधि। बोकारो चिन्मय विद्यालय सभागार में शुक्रवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सेमीनार का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व, तनाव प्रबंधन और सोशल मीडिया के अत्यधिक उपयोग के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल डॉ सुबोध कुमार ने आपकी खुशियों की कुंजी आपके हाथों पर संबोधन किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मानसिक स्वास्थ्य शारीरिक स्वास्थ्य से भी अधिक महत्वपूर्ण हो गया है। युवाओं में तनाव, चिंता और अवसाद के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिनका एक बड़ा कारण सोशल मीडिया का अत्यधिक उपयोग है। उन्होंने विद्यार्थियों से भावनाओं को दबाने के बजाय परिवार या विशेषज्ञों से साझा करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि मानसिक तनाव की स्थिति में किसी को अके...