बोकारो, जनवरी 14 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो स्टील सिटी के मुख्य चौराहों पर सुरक्षा अभियंत्रण विभाग की ओर से बुधवार को जनमानस के लिए सड़क सुरक्षा जागरुकता का विशेष अभियान चलाया गया। बोकारो स्टील सिटी के प्रमुख चौराहों बीजीएच, गांधी चौक, पत्थर कट्टा चौक पर एनसीसी के कैडेट्स के द्वारा दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों के माथे पर तिलक लगा कर और टॉफी देकर चालकों से सड़क सुरक्षा सम्बंधित नियमों का पालन करने का अनुरोध किया गया। इस मौके पर बच्चों के साथ सुरक्षा अभियंत्रण विभाग के सहायक महाप्रबंधक नेहाल पासवान, बीएस एल सिक्योरिटी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। सभी वाहन चालकों ने एनसीसी के कैडेट्स के इस प्रयास की बेहद सराहना और प्रशंशा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...