बोकारो, सितम्बर 23 -- कसमार । बोकारो जिले के 9 प्रखंडों में सरकार की ओर से किसानों के बीच यूरिया खाद की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने से किसान परेशान हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो बोकारो जिले में प्रतिमाह कुल 300 मेट्रिक टन यूरिया की जरूरत है अब तक 485 मेट्रिक टन यूरिया जिले को मिला है। किसानों को सरकारी हिसाब किताब से पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध जरूर है लेकिन यह यूरिया किसानों तक पर्याप्त मात्र में नहीं पहुंच रहा है । जिससे किसान परेशान है। पेटरवार व कसमार प्रखंड कृषि बहुल इलाका है, इसके बावजूद सरकारी स्तर पर किसानों को न तो समय पर सरकारी व अनुदानित मूल्य पर समय पर बीज मिल पाता है, न ही खाद। क्षेत्र के हजारों छोटे बड़े किसान मजबूरी में बाजार से महंगे दामों में खाद व बीज खरीद रहे हैं। कृषि विभाग व सहकारिता विभाग से लेकर हर पंचायतों में बन...