गोड्डा, जनवरी 8 -- बोआरीजोर प्रतिनिधि। बोआरीजोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख जसिंता हेम्ब्रम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार किस्कु ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। जानकारी देते हुए डॉक्टर सुनील किस्कु ने बताया कि स्वास्थ्य मेला का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को एक ही स्थान पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श एवं विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुल 20 स्टॉल लगाए गए थे। जिनमें सामान्य चिकित्सा, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन, आयुष आयुष डॉक्टर, कुपोषण, टीबी, मलेरिया, कुष्ठ रोग आयुष्मान कार्ड आभा कार्ड सहित कई स्टॉल ल...