गोड्डा, जनवरी 23 -- तस्वीर संख्या- 04 बोआरीजोर विद्या की देवी की हुई पूजा बोआरीजोर प्रतिनिधि। बोआरीजोर प्रखंड क्षेत्र में बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की पूजा विधि-विधान और भक्तिभाव के साथ संपन्न हुई। इस दौरान कई जगह भव्य पंडालों का निर्माण किया गया, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही स्कूल के छात्र-छात्राओं की विशेष भागीदारी रही। छात्रों ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर आराधना कर विद्या, बुद्धि और संस्कार का आशीर्वाद प्राप्त किया। सरस्वती पूजा को लेकर थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ पूरी तरह मुस्तैद थे। बोआरीजोर दुर्गा मंदिर परिसर में क्लब और छात्र नवयुवक के ओर से भी भक्ति भाव के साथ पूजा-अर्चना की गई। क्षेत्र के कई स्कूलों में भी सरस...