नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- सिडनी के बोंडी बीच पर गोलीबारी में हमलावर से बंदूक छीनने वाले हीरो अहमद-अल-अहमद के लिए ऑस्ट्रेलिया भर से दान की बाढ़ आ गई है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, डोनेशन की राशि अब 11 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 6.74 करोड़ रुपये) से पार कर चुकी है। 43 वर्षीय मुस्लिम पिता अभी अस्पताल में भर्ती हैं और गोलियों के घावों के ऑपरेशन के बाद ठीक हो रहे हैं। उन्होंने पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के पीछे छिपने के बाद एक हमलावर पर हमला किया, उसकी राइफल छीन ली और उसे जमीन पर पटक दिया। इस बहादुरी भरे कदम ने कई लोगों की जानें बचाईं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह भी पढ़ें- सिडनी के बोंडी बीच फायरिंग का हीरो कौन? अहमद फल नहीं बेचते, कैसे हुई गलत पहचान ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने बताया कि यह हमला 50 वर्षीय पिता और उसके 24 वर्षीय बेट...