रामगढ़, जुलाई 11 -- कुजू, निज प्रतिनिधि। बोंगावार स्थित छोटानागपुर हाई स्कूल में छात्राओं के बीच गुरुवार को टाटा फाउंडेशन की ओर से क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रथम पांच छात्राओं को विशेष पुरस्कार दिया गया। वहीं शेष 50 छात्रों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया। फाउंडेशन की ओर से विशेष रूप से शशि ठाकुर व विद्यालय के सहायक शिक्षक नंदकिशोर प्रसाद ने प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक संचालन किया। विद्यालय प्रधानाध्यापक रघु विश्वकर्मा ने सभी सफल प्रतिभागियों व विजेताओं उपविजेताओं को अपने हाथों पुरस्कृत किया। उन्होंने ऐसे कार्यक्रम से छात्राओं के मनोबल बढ़ाने का यह एक बेहतरीन अवसर बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...