फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 21 -- फर्रुखाबाद। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ाने व नया सीखने के लिए उन्हें शैक्षिक एक्सपोजर विजिट कराया जाएगा। जिले के प्रत्येक बॉ विद्यालय की छात्राओं को भ्रमण कराए जाने के लिए 1.72-1.72 लाख का बजट जारी किया गया है। छात्राओं को आईआईटी कानपुर का भ्रमण कराया जाएगा। सरकार का उद्देश्य है कि बॉ विद्यालय की छात्राओं को करियर के अवसरों से जोड़ा जाए। इसके साथ ही उनमें आत्मविश्वास बढ़े। इसी को लेकर शासन ने बॉ विद्यालयों की छात्राओं को शैक्षिक एक्सपोजर विजिट कराए जाने के निर्देश दिए हैं। जिले की छात्राओं को शैक्षिक एक्सपोजर विजिट के तहत कानपुर आईआईटी का भ्रमण कराया जाएगा। ब्लॉक शमसाबाद, राजेपुर, कमालगंज, नवाबगंज व ब्लॉक कायमगंज स्थित बॉ विद्यालय की छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण कराए जाने...