आरा, जनवरी 20 -- आरा,निज प्रतिनिधि । भोजपुर जिले में बॉल बैडमिंटन खेल को बढ़ावा देने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। आने वाले दिनों में भोजपुर के खिलाड़ी इस खेल के माध्यम से जिले का नाम रौशन करेंगे। बिहार बॉल बैडमिंटन एसोसिएशन ने खेल को लोकप्रिय बनाने के लिए एचडी जैन कॉलेज के पीजी इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अरविंद कुमार को संयोजक बनाया गया है। पिछले दिनों पटना में हुई बैठक के दौरान डॉ अरविंद कुमार को संयोजक की जिम्मेवारी सौंपी गई। डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि जल्द ही भोजपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के गठन को लेकर बैठक की जाएगी। इसमें खेल प्रेमियों को संगठन से जोड़ा जाएगा। साथ ही बॉल बैडमिंटन को लोकप्रिय बनाने के लिए मान्यता को लेकर भी पहल होगी। बताया कि जिला स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार करने पर जोर दिया जाएगा। बैठक में चैंपियनशिप जै...