हाजीपुर, अक्टूबर 12 -- हाजीपुर । संवाद सूत्र हाजीपुर के लाल रोशन सिंह काशी ने प्रतिभा के बल पर बॉलीवुड फिल्म शेल्टर होम में टाइटल सॉन्ग गाकर धमाल मचा रहे है। बॉलीवुड सिंगर रोशन सिंह काशी ने शेल्टर होम सिनेमा में टाइटल सॉन्ग किसी ने ना सुनी थी एक अनसुनी दास्तां... एवं बिहारी फोक सॉन्ग " बऊराई से हो गइले का..गाना गाकर रातों-रात फिल्म जगत में धमाल मचा दिया है। छठ महापर्व के पहले गीत की लोकप्रियता इतनी है कि दो दिनों के अंदर यूट्यूब पर 10 लाख से अधिक व्यूज एवं 11 हजार से ज्यादा लाइक प्राप्त हुआ है। इस गाने के माध्यम से बिहार की मिट्टी की खुशबू एवं संस्कृति की झलक लोगों तक पहुंच रही है। गाने की रचना संगीत एवं स्वर रोशन सिंह काशी का ही हैं। शेल्टर होम सिनेमा के निर्देशक कुमार नीरज ने रोशन सिंह काशी का प्रशंसा करते हुए कहा है कि इन्होंने हिंदी स...