हाथरस, अक्टूबर 5 -- हाथरस। डीएलपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पटाखास चौराहा मुरसान में शनिवार को इंटर हाउस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक रणवीर पाठक एवं सुमित पाठक द्वारा माँ सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात फीता काटकर प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया गया। खेल की अंपायरिंग का दायित्व विद्यालय के पीईटी शिवम रावत ने कुशलता से निभाया। प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों हाउस - अशोका, रमन, टैगोर एवं शिवाजी हाउस - के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।फाइनल मुकाबला टैगोर हाउस के कप्तान सूरज और अशोका हाउस के कप्तान आदित्य के बीच हुआ, जिसमें रोमांचक खेल के बाद अशोका हाउस ने विजय प्राप्त की। विद्यालय के प्रधानाचार्य आ...