हाथरस, सितम्बर 11 -- मुरसान। कस्बा के जीएसएएस इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ हाथरस के जिलाध्यक्ष चौधरी रनवीर सिंह ने किया। प्रतियोगिता दो वर्ग में हुई। अंडर-19 वर्ग में एमएल इंटर कॉलेज सहपऊ की टीम ने जीत हासिल की। अंडर-17 वर्ग में पंडित दीनदयाल मॉडल इंटर कॉलेज टुकसान की टीम विजेता रही। जिलाध्यक्ष रनवीर सिंह ने विजेता टीमों को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सरजू कुमार व्यास, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. पवन सेंगर, धर्मेंद्र सिंह, टीकम सिंह, राम प्रवेश यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...