महाराजगंज, सितम्बर 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के ग्राम सभा गेरमा स्थित मरियम इंटर कॉलेज में जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे 9 टीमों ने भाग लिया। बालक सीनियर जूनियर वर्ग में सदर महराजगंज, बालिका सीनियर जूनियर में मरियम इंटर कॉलेज व सब जूनियर मे नौतनवा ने मारी बाजी। 19 वर्षीय बालकों के फाइनल में सदर ने फरेंदा (आनंदनगर) को हराकर विजेता का खिताब जीता। 17 वर्षीय बालकों की श्रेणी में नौतनवा को पराजित कर सदर विजेता रहा। 19 वर्षीय बालिकाओं की श्रेणी में मरियम इंटर कॉलेज गेरमा की टीम एक मात्र प्रतिभागी होने के कारण विजेता घोषित की गई। 17 वर्षीय बालिकाओं में भी मरियम इंटर कॉलेज गेरमा की टीम विजेता रही। 14 वर्षीय श्रेणी में सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज आनंदनगर की टीम विजेता बनी। प्रतियोगिता के ...