नई दिल्ली, जनवरी 26 -- बॉर्डर 2 के जबरदस्त क्रेज को देखते हुए मेकर्स ने बॉर्डर-3 का ऐलान कर दिया है। रिपब्लिक डे पर यह खबर फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं। फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने आधिकारिक तौर पर यह पुष्टि की है कि फिल्म के अगले पार्ट के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। सनी देओल स्टारर इस फिल्म फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं? इस सवाल पर बीते कई हफ्तों से चर्चा चल रही थी। साल 1997 में आई फिल्म बॉर्डर एक कल्ट हिट रही थी जिसका पार्ट-2 पूरे 28 साल के बाद रिलीज किया गया है। लेकिन पार्ट-3 के लिए दर्शकों को इतना इंतजार नहीं करना पड़ेगा।बॉर्डर-3 को लेकर क्या बोले प्रोड्यूसर? टी-सीरीज के मालिक और फिल्म बॉर्डर-2 के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने HT के साथ बातचीत में निर्देशक अनुराग सिंह के साथ अपने कोलैबोरेशन को लेकर बात की। मालूम हो कि अ...