नई दिल्ली, जनवरी 22 -- बॉर्डर 2 रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले ही इसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ लीड रोल में हैं। अब बॉर्डर 2 की रिलीज से पहले आपको बताते हैं इससे पहले रिलीज हुई वो फिल्में जिसमें भारतीय सैनिकों के जबरदस्त साहस को दिखाया गया है। बॉर्डर बॉर्डर 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान लोंगेवाला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है जिसमें लगभग 120 भारतीय सैनिकों ने एक रात पूरी पाकिस्तानी टैंक रेजिमेंट का बहादुरी से सामना किया था। यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी थी। शेरशाह सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह को काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा की स्टोरी को...