नई दिल्ली, जनवरी 23 -- बॉर्डर 2 देखने जा रहे हैं तो साथ में धुरंधर 2 का टीजर देखने की उम्मीद लेकर ना जाएं। कुछ वक्त पहले खबरें आई थीं की बॉर्डर 2 के साथ रणवीर सिंह की मच अवेटेड फिल्म धुरंधर 2 का टीजर आएगा। 23 जनवरी को फिल्म रिलीज हो चुकी है, इसके साथ आदित्यधर ने भी लोगों को बताया है कि टीजर के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। बता दें कि धुरंधर के फैन्स इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की 19 मार्च को रिलीज हो रही है लेकिन टीजर और ट्रेलर्स की डेट आनी बाकी हैं।धुरंधर के टीजर के लिए करना होगा इंतजार धुरंधर के डायरेक्टर आदित्यधर ने फिल्म से जुड़ा एक मीम शेयर किया है। इसमें किसी ने उसने रिक्वेस्ट की है कि टीजर जल्दी आउट करें। इस पर आदित्य ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाया है और साथ में लिखा है, टीजर जल्दी आउट होगा। बता दें कि कुछ दिन ...