नई दिल्ली, जनवरी 19 -- बॉर्डर 2 की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और तगड़ा रिस्पॉन्स देखकर ट्रेड एक्सपर्ट्स एक्साइटेड हैं। भारत में पीवीआर, आइनॉक्स और सिनेपोलिस में टिकट सेल्स की रिपोर्ट आने लगी हैं। सोशल मीडिया पर कई एक्सपर्ट्स लिख रहे हैं कि लग रहा है कि धुरंधर के बाद बॉर्डर 2 थिएटर्स में बहार लेकर आएगी। रिपोर्ट्स हैं कि बॉर्डर 2 मूवी 5000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है। एडवांस बुकिंग के पहले दिन दोपहर तक बुक माय शो पर 20 हजार से ज्यादा टिकट बिकने की खबर आ रही है।बॉर्डर 2 का ओवरसीज तगड़ा क्रेज वॉर फिल्म बॉर्डर 2 का भारत के सिनेप्रेमियो से इमोशनल कनेक्शन है। मूवी 23 जनवरी को रिलीज हो रही है और 19 जनवरी से इसकी अडवांस बुकिंग चालू हो चुकी है। बुक माय शो पर 235K से ज्यादा लोग यह फिल्म देखने में इंट्रेस्टेड हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स सोशल ...