नई दिल्ली, जनवरी 22 -- बॉर्डर 2 का क्रेज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि हर जगह चल रहा है। अब अफगानिस्तान टी20 के कप्तान और ऑल राउंडर राशिद खान ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कहा कि वह बॉर्डर 2 देखने जाएंगे। इस वीडियो पर वरुण धवन, अहान शेट्टी और सुनील शेट्टी ने भी रिएक्ट किया है।क्या बोले राशिद खान दरअसल, राशिद ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह भुट्टा भून रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने बॉर्डर का गाना लगाया हुआ है घर कब आओगे। वीडियो शेयर कर राशिद ने लिखा, बॉर्डर 2 तो मैं जरूर देखूंगा, लेकिन देखते हैं क्या होता है अगर मैं इस वीडियो को शेयर करता हूं तो।एक्टर्स का रिएक्शन इस पर सुनील शेट्टी ने लिखा ये हुई ना बात, दिल वाले इमोजी के साथ। अहान शेट्टी ने लिखा भाई को बहुत प्यार। वहीं वरुण धवन ने दिल वाले इमोजी के साथ लिखा हां भाई। Vi...