नई दिल्ली, जनवरी 14 -- सुनील शेट्टी साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर में नजर आए थे। अब उनके बेटे अहान शेट्टी फिल्म बॉर्डर 2 में नजर आने वाले हैं। सुनील को इस पर काफी गर्व है। अब सुनील ने हाल ही में अपने दिल की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वह भी बॉर्डर 2 का हिस्सा बनना चाहते थे, लेकिन इस वजह से वह फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।इस वजह से बॉर्डर करते हुए डर गए थे सुनील सुनील ने एक इवेंट में कहा, 'मैं इस फिल्म को कभी नहीं भूल सकता। जब मुझे इस किरदार का ऑफर मिला था, मैं डरा हुआ था कि क्या मैं इस किरदार को अच्छे से निभा पाऊंगा कि नहीं क्योंकि रियल लाइफ किरदार निभाना आसान नहीं होता।'इस वजह से बॉर्डर 2 का हिस्सा नहीं बन पाए सुनील सुनील ने आगे कहा, 'जब मुझे मेरा डेथ सीक्वेंस मिला, मैं काफी खुश था। जब आप अपने देश के लिए मरते हैं तो आपको काफी अच्...