सहारनपुर, अक्टूबर 27 -- सहारनपुर। शहर से सटे गांव शेखपुरा कदीम में टायरों से तेल निकालने की फैक्टरी में ब्यॉलर फटने से धमाका होते ही अफरा-तफरी मच गई, जिस जगह पर घटना हुई है, उससे 500 मीटर की दूरी पर शेखपुरा कदीम गांव है, जिसकी आबादी करीब 15 हजार से अधिक है। बताया जा रहा है कि मजदूर दो ब्यॉलरों के बीच बीच पाइपों की वेल्डिंग कर रहे थे, जिसके बाद ब्यॉलर फट गया और आग लग गई। इसके साथ ही गैस का रिसाव हो गया। वहीं, मौत की खबर लगते ही परिजनों में भी कोहराम मच गया। मरने वालों एक कलियर रुड़की जनपद हरिद्वार और दूसरा गांव मसावी जनपद मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। हादसा रविवार की शाम हुआ है। पुलिस के मुताबिक, देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखपुरा कदीम में आबादी से करीब 500 मीटर की दूरी पर बीएण्डएन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से टायरों से तेल निकालने की फैक्ट...