मैनपुरी, जनवरी 22 -- बिजली विभाग के प्रवर्तन दल और विभागीय रेड दलों के लिए पावर कार्पोरेशन ने नई व्यवस्था की है। अब चेकिंग के दौरान अधिकारी, कर्मचारी बॉडी वॉर्न कैमरे का प्रयोग करेंगे ताकि विवाद या कोई अन्य समस्या पैदा होने पर सच्चाई रिकार्ड हो सके। ये कैमरे बहुत जल्द उपलब्ध करा दिए जाएंगे। अब इन कैमरों के बिना बिजली अधिकारी, कर्मचारी चेकिंग करने नहीं जाएंगे। इस संबंध में नई गाइडलाइन जारी की गई है। अधीक्षण अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि चेकिंग इंचार्ज कार्यालय से निकलते समय बॉडी वॉर्न कैमरे का स्विच ऑन कर टीम के सदस्यों का परिचय, तैनाती का विवरण की रिकार्डिंग करेंगे। कैमरे विभागीय टीम, विजिलेंस टीम, संयुक्त टीम की चेकिंग के समय, विजिलेंस टीम के उपनिरीक्षक, अवर अभियंता अपने साथ लगाएंगे। कैमरा सही से काम नहीं कर रहा है तो चेकिंग की कार्रवा...