सहारनपुर, जनवरी 19 -- भाजपा नेता गंगोह निवासी उत्तम आर्य सैनी ने मिस्टर दिल्ली बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर नगर का नाम रोशन किया है। उसकी उक्त सफ़लता पर नगरवासियों में खुशी की लहर व्याप्त है । दिल्ली बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन के सौजन्य से उक्त प्रतियोगिता 18 जनवरी रविवार की रात में आयोजित की गई जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए बॉडी बिल्डरों ने भाग लिया। उत्तम आर्य सैनी भाजपा नेता एवं पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राकेश आर्य सैनी के पुत्र हैं। जो पढ़ाई के साथ-साथ बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस के क्षेत्र में लगातार अभ्यासरत रहे । जिसके दम पर उन्होंने कई पुरस्कार अर्जित किये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...