एटा, जनवरी 21 -- बुधवार दोपहर को एटा महोत्सव के भव्य मंच पर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 2026 का शानदार आयोजन किया गया। इसमें जिले के विभिन्न अखाड़ों और जिमों से आए कुल 21 उत्साही बॉडी बिल्डर युवाओं ने अपनी सुगठित मांसपेशियों और फिटनेस का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी पंडाल में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में युवाओं की भारी भीड़ बनी रही। जैसे ही एक-एक कर प्रतिभागी मंच पर आए, पूरा परिसर वन्स मोर के नारों से गूंज उठा। मुख्य अतिथि और निर्णायक मंडल के रुप में उपस्थित सपा नेता जहीर अहमद, सुनील यादव और मेधाव्रत शास्त्री ने संयुक्त रूप से प्रतिभागियों के शरीर की बनावट, कटिंग और पोजिंग स्किल के आधार पर बारीकी से मूल्यांकन किया। प्रतियोगिता में कुल 21 युवाओं ने भाग लिया, जिनके बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद निर्णायक मंडल ने ...