सोनभद्र, सितम्बर 15 -- सोनभद्र। थाईलैंड में आयोजित मिस्टर यूनिवर्स बॉडीबिल्डिंग फिटनेस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर सोनभद्र के रमाशंकर पांडेय ने भारत का परचम लहराया। उन्होंने 40 प्लास मास्टर नेचुरल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता 12 से 14 सितंबर तक बैंकाक थाईलैंड में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में 12 देश के खिलाड़ी सम्मिलित रहे। इस नेचुरल कैटेगरी में पाकिस्तान जिंबॉब्वे श्रीलंका के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए आरएस पांडेय ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। सोनभद्र के रहने वाले आरएस पांडेय की फिटनेस की तैयारी इंटरनेशनल कोच वीर बोहित और प्रदीप कुमार के देखरेख में चल रही थी। लगातार छह महीने की कठिन परिश्रम के बाद उन्हे यह सफलता हासिल हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...