अलीगढ़, जनवरी 12 -- अलीगढ़, संवाददाता। राष्ट्रीय सीनियर महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बॉक्सर कुसुम बघेल का रविवार को क्वार्सी बाईपास रोड पर मॉडर्न गार्डन में स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सुशील चौधरी की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में कुसुम बघेल ने अपने जीवन संघर्ष के बारे में लोगों को बताया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय जवाहरलाल बघेल एडवोकेट को दिया। अति पिछड़ा वर्ग के प्रदेश संयोजक जवाहर लाल बघेल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संगठन के संरक्षक सतीश चंद्र नायक, आरके सिंह, गोवर्धन सिंह बघेल, बद्री प्रसाद, यशपाल सिंह,नेहा सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...